कन्या फाउंडेशन बरखेड़ा एवं अल मदीना आई केयर सेंटर के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बरखेड़ा कलां में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर:डॉक्टरों ने की जांच, दवाएं-टेस्ट मुफ्त

बरखेड़ा।कन्या फाउंडेशन बरखेड़ा एवं अल मदीना ऑय केयर सेंटर के द्वारा वार्ड संख्या 9 मोहल्ला रज़ा नगर बेंड वाली गली बरखेड़ा में रविवार को सुबह से लेकर दोपहर तक निशुल्क स्वास्थ शिविर का एक कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में नगर एवं क्षेत्र वाशी ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया।इस शिविर में हेल्थ प्रोफाईल सी बी सी,लीवर फंक्शन टेस्ट,किडनी फंक्शन टेस्ट,लिपिड प्रोफाइल,थॉयराइड प्रोफाईल टी 3,टी4,टी एस एच, फीवर प्रोफाईल सी.बी.सी. मलेरिया,टॉयफाइड आदि जैसी जांचे की गई।

शिविर में अल मदीना आई केयर सेंटर के नेत्र परिक्षक डॉ. जुल्फ़िकार हैदर ने मरीजों की जांच की। उन्होंने ग्रामीणों को छोटी बीमारियों को नजरअंदाज न करने की सलाह दी और बताया कि समय पर इलाज से गंभीर रोगों से बचा जा सकता है। जांच के उपरांत मरीजों को आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क प्रदान की गईं।इंडियन पैथोलॉजी की टीम ने शिविर में आए लोगों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप जैसी कई जांचें कीं। पैथोलॉजी ने अन्य रक्त जांचों पर भी विशेष छूट प्रदान की।आयोजकों के अनुसार, शिविर में महिलाओं और पुरुषों से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों की निःशुल्क जांच और परामर्श उपलब्ध था। आंखों की जांच और चश्मा टेस्ट भी मुफ्त किया गया। नया चश्मा बनवाने पर कई प्रतिशत की छूट दी गई, जबकि मोतियाबिंद के मरीजों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की गई थी।डॉ. हसन अंसारी ने शिविर में आंखों की जांच की। इस पहल को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया और उन्होंने आयोजकों की सराहना की।डॉ मेराजुन निशा ने बताया कि ऐसे शिविरों का मुख्य उद्देश्य नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंद लोगों तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाना है।इस मौके पर डॉ. जुल्फ़िकार हैदर,डॉ मेराजुन निशा,डॉ. हसन अंसारी, मोहम्मद करीम,सभासद नफीस अंसारी,समाजसेवी सेठ मोहम्मद अनस,मुन्ने बख्श एवं आदि लोग मौजूद रहे।।