पीलीभीत में तिरंगा ट्रैक्टर रैली निकालकर किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन जनपद पीलीभीत में राष्ट्रीय आवाहन पर ट्रैक्टर मार्च एवं तिरंगा यात्रा मंडी समिति पीलीभीत से जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष सतविंदर सिंह काहलों के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट जिला मुख्यालय तक निकाली गई तथा जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर को सोपा गया। कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जुलूस बनाकर नारेबाजी करते हुए लगभग 125 ट्रैक्टर एवं फोर व्हीलर मोटरसाइकिल से कलेक्ट्रेट तक पहुंचे कार्यक्रम में भारी पुलिस बल तैनात रहा। पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार सभी फसलों की एम एसपी गारंटी कानून बनाए तथा C2 प्लस 50 के साथ गारंटीड खरीद की जाए तथा खाद्यान्न की नमी 17प्रतिशत से बढ़कर 22% की जाए साथ ही बिजली के निजीकरण पर रोक लगाकर विद्युत के स्मार्ट मीटर में प्रतिबंध लगाया जाए घरेलू बिजली 300 यूनिट मुफ्त देने एवं किसानों को खेती के लिए बिजली मुक्त दी जायेंने की मांग की है साथ ही यह भी कहा कि हाल में चार श्रम संहिताएं जो लागू की गई है उसे तत्काल वापस लिया जाए।
पंचायत को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष सतविंदर सिंह काहलों ने कहा कि मनरेगा या उससे परिवर्तित योजना में बजट बढ़ाकर 200 दिन का काम एवं ₹700 दैनिक मजदूरी दी जाए तथा भारत पर 50% अमेरिकी शुल्क के विरुद्ध सख्त प्रतिकार करवाई अमल में लाई जाए तथा यह भी कहा कि 84 हजार करोड रुपए की उर्वरक सब्सिडी बहाल की जाए तथा डीएपी यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए किसानों पर नैनो यूरिया नैनो डीएपी नथोपी जाए। तथा जनता पर बुलडोजर राज्य समाप्त किया जाए एवं बीज विधेयक बल तत्काल वापस लिया जाए।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा मंडल अध्यक्ष सतविंदर सिंह काहलों, जिला महामंत्री नेमीचंद वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्यारेलाल वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी गुरजीत सिंह, कानूनी सलाहकार रामकरण दिवाकर, एडवोकेट जिला सचिव सोनू शाह, मंडल उपाध्यक्ष इलियास, जिला उपाध्यक्ष भरत सिंह, दशरथ सिंह, पूरनलाल, वीरपाल, राम अवतार, ओंकार सिंह, सर्वज अहमद, अलाउद्दीन, सखावत, अरशद नूर, रंगीला खान, युवा जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह, नसीमुद्दीन गाजी, तहसील अध्यक्ष विकास यादव, परमजीत सिंह, बलजीत सिंह, सत्येन्द्र पाल सिंह, अमित गंगवार, सक्षम गंगवार, इजहार अहमद, शिव कुमार, बूटा सिंह, परमजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।