जम्मू सीनियर डीसीएम उचित सिंघल ने दिया ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को तोहफा, देखिए क्यों,,,,,,,,......

श्री माता वैष्णो देवी कटरा व श्रीनगर के बीच विशेष आरक्षित ट्रेन का संचालन

जम्मू मंडल में हाल ही में खराब मौसम और बर्फबारी को देखते हुए, फ्लाइट व सड़क यातायात प्रभावित होने की आशंका से,27 जनवरी को विशेष आरक्षित ट्रेन संख्या 04627/04628 श्री माता वैष्णो देवी कटरा -श्रीनगर -श्री माता वैष्णो देवी व 28 जनवरी को विशेष आरक्षित ट्रेन संख्या 04629/04630 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - श्रीनगर - श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक चलाने का निर्णय लिया गया हैं। यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व 27 और 28 जनवरी को वंदे भारत ट्रेन न होने के कारण मंडल रेल प्रबंधक जम्मू,विवेक कुमार के निर्देशन में लिया गया हैं। इस विशेष आरक्षित ट्रेन का संचालन आगामी ख़राब मौसम को देखते हुए किया गया हैं, ज्यादातर ख़राब मौसम के दौरान फ्लाइटें व सड़क यातायात बाधित रहता हैं, ऐसी परिस्थिति को देखते हुए, यात्रियों की सहायता व उनको अपने गंतव्य तक पहुंचने में यह आरक्षित विशेष ट्रेन सहायक होगी।

27 जनवरी: विशेष आरक्षित ट्रेन संख्या 04627/ 04628 की समय सारिणी:

विशेष आरक्षित ट्रेन संख्या 04627 सुबह 08.10 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रवाना होकर सुबह में 11 बजे पहुंचेगी तथा मार्ग में बनिहाल रेलवे स्टेशन पर रूकेगी।

वापसी में यह विशेष आरक्षित ट्रेन संख्या 04628 उसी दिन दोपहर में 2 बजे श्रीनगर से रवाना होकर, शाम को 5 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। मार्ग में ठहराव यथावत रहेंगे।

28 जनवरी: विशेष आरक्षित ट्रेन संख्या 04629/04630 की समय सारिणी।

विशेष आरक्षित ट्रेन संख्या 04629 सुबह 10.30 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रवाना होकर दोपहर में 13.30 बजे पहुंचेगी तथा मार्ग में बनिहाल रेलवे स्टेशन पर रूकेगी।

वापसी में यह विशेष आरक्षित ट्रेन संख्या 04630 उसी दिन दोपहर में 3 बजे श्रीनगर से रवाना होकर, शाम को 6 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। मार्ग में ठहराव यथावत रहेंगे।

इस विशेष आरक्षित ट्रेन के संचालन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जम्मू,उचित सिंघल ने बताया, " कि इस विशेष आरक्षित ट्रेन के संचालन का निर्णय जम्मू कश्मीर में मौसम विभाग द्वारा 27 और 28 जनवरी जताई गई, भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए, लिया गया हैं। इससे पहले भी 23 जनवरी को हुई, बर्फबारी के दौरान फ्लाइट व सड़क यातायात प्रभावित हुआ था। जिसके बाद फंसे यात्रियों को वंदे भारत ट्रेन द्वारा श्रीनगर से कटरा तक पहुंचाया गया।

इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते व वंदे भारत के एवज में इस विशेष आरक्षित ट्रेन का संचालन किया जा रहा हैं। जिससे की यात्रियों को कश्मीर आवागमन का एक उपयुक्त विकल्प मिल सके। यात्रियों से अनुरोध हैं, कि अपनी यात्रा आरंभ करने से पूर्व ट्रेनों की सटीक जानकारी भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या डायल कर 139 से ले सकते हैं।

राघवेंद्र सिंह जनसम्पर्क निरीक्षक जम्मू मंडल