माता वैष्‍णो देवी यात्रा अचानक क्‍यों रोकनी पड़ी? अब कब खुलेंगे टिकट काउंटर

माता वैष्णो देवी यात्रा अचानक क्यों रोकनी पड़ी? अब कब खुलेंगे टिकट काउंटर

भारी बर्फबारी की वजह से माता वैष्णो देवी यात्रा को रोक दिया गया है. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बताया कि सोमवार सुबह को यात्रा पुनः शुरू की जाएगी.

Mata Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी भवन और कटरा में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने रोकने फैसला लिया है. भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए यात्रा पंजीकरण (Yatra Registration) को आज भी अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया है. श्राइन बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब यात्रा पंजीकरण काउंटर कल सुबह 4:00 बजे फिर से खोले जाएंगे. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है ताकि यात्रा सुचारू रूप से चल सके.

बर्फबारी के रोकी गई यात्रा

श्री माता वैष्णो देवी धाम त्रिकुटा पर्वत और भवन क्षेत्र में हुई ताजा बर्फबारी के बाद ठंड और फिसलन बढ़ गई है. इसे देखते हुए और भवन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा पंजीकरण को अस्थाई रूप से रोक दिया है.

हेलीकॉप्टर और बैटरी कार सेवा प्रभावित

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने जहां एक तरफ प्राकृतिक सुंदरता बढ़ा दी है, वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर दी हैं. खराब मौसम और कम दृश्यता (Low Visibility) के चलते कटरा से सांझीछत के बीच चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा को बाधित करना पड़ा. इसके अलावा, हिमपात के कारण ट्रैक पर फिसलन होने से बैटरी कार सेवा का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. आपदा प्रबंधन की टीमें और सुरक्षा बल लगातार रास्ते की निगरानी कर रहे हैं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

भीड़ बढ़ी

छुट्टियों और गणतंत्र दिवस के चलते कटरा में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. भवन और बेस कैंप में क्षमता से अधिक भीड़ जमा हो गई है. भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए श्राइन बोर्ड ने आज नए यात्रियों का पंजीकरण (RFID) पूरी तरह स्थगित कर दिया है.

कल सुबह खुलेंगे रजिस्ट्रेशन काउंटर

श्राइन बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर, अब यात्रा रजिस्ट्रेशन काउंटर कल सुबह 4:00 बजे दोबारा खोले जाएंगे. प्रशासन ने कटरा पहुंचे श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और सुरक्षा कर्मियों का सहयोग करें. फिलहाल, जो यात्री पहले से यात्रा मार्ग पर हैं, उन्हें दर्शन के लिए आगे भेजा जा रहा है. लेकिन कटरा से नई यात्रा शुरू करने की अनुमति कल सुबह तक नहीं दी जाएगी.