जम्मू। श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर रेल खंड के बीच सघन टिकट चेकिंग अभियान! सिनियर डीसीएम उचित सिंघल,,,,,,,......

जम्मू। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में यात्रियों को बेहतर सुविधा, सुरक्षा और आरामदायक यात्रा के लिए समय समय पर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में सघन व औचक टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाते हैं। यह अभियान जम्मू मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उचित सिंघल के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा चलाए जाते हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले पर रोक लग सके और ट्रेनों में यात्रा कर रहे, यात्रियों को सुरक्षित व आरामदायक यात्रा मिल सके। इसी टिकट चेकिंग के क्रम में 23 जनवरी और 24 जनवरी को जम्मू मंडल में श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर के बीच सभी स्टेशनों व ट्रेनों एक सघन टिकट जांच करवाई गई, यह जांच रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के समन्वय से करवाई गई। कुल 296 मामलों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्यवाही करते के हुए, लगभग 3,20,000 का जुर्माना प्रभारित किया गया तथा बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को रोका गया। हाल में कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी के कारण फ्लाइटें व सड़क यातायात प्रभावित होने के कारण ज्यादातर यात्रियों ने अपनी यात्रा के लिए रेलवे की तरफ रुख करेंगे।

इस परिस्थित को नियंत्रित करते हुए,उचित सिंघल के नेतृत्व यह टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह टिकट चेकिंग अभियान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर कार्यवाही करते हुए, एक योजना के तहत चलाया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,उचित सिंघल ने इस सघन टिकट चेकिंग अभियान पर बताया, " कि यह सघन टिकट चेकिंग अभियान दिनांक 23 जनवरी को कश्मीर में हुई, भारी बर्फबारी के कारण फ्लाइट व सड़क यातायात प्रभावित होने के कारण से ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए चलाया गया। जिसके अनुरूप बिना टिकट व अनाधिकृत यात्रियों की जांच की गई।

इस दौरान फंसे हुए, यात्रियों को टिकट चेकिंग स्टाफ की सहायता से ट्रेनों में बैठाया गया तथा यात्रियों में जागरूकता भी फैलाई गई, कि वैद्य टिकट के साथ यात्रा करें और रेलवे नियमों का पालन करें ।

राघवेंद्र सिंह जनसम्पर्क निरीक्षक जम्मू मंडल