कटड़ा पहुंचे श्रद्धालुओं ने भवन में बर्फबारी का आनंद उठाया

कटड़ा। धर्मनगरी सहित मां वैष्णो देवी के पावन दरबार में शनिवार को श्रद्धालुओं ने बर्फबारी और ठंडे मौसम के बीच दर्शन का आनंद उठाया। सुबह से लेकर दोपहर तक मौसम खुला रहा। इससे यात्रा सुचारू रूप से चलती रही। इस दौरान श्रद्धालु निसंकोच मां के जयकारे लगाते हुए भवन की ओर बढ़ते रहे। श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं लगातार जारी रहीं।

दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल छा गए। इसके साथ ही ठंडी व बर्फीली हवाओं का दौर लगातार जारी रहा, लेकिन मौसम की इस ठंडक और हल्की बर्फबारी ने श्रद्धालुओं के उत्साह को कम नहीं किया। भवन क्षेत्र में हुई बर्फबारी का श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद लिया। कई श्रद्धालु बर्फ के बीच तस्वीरें लेते और मां वैष्णो देवी के जयकारे लगाते नजर आए। श्राइन बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब 4 बजे तक लगभग 18 हजार श्रद्धालु आरएफआईडी कार्ड लेकर भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे। यात्रा मार्ग पर सुरक्षा, चिकित्सा और अन्य आवश्यक सुविधाएं पूरी तरह मुहैया कराई गई थीं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसमें हेलिकॉप्टर, बैटरी कार, रोपवे, घोड़ा, पिट्ठू, पालकी सहित सभी सुविधाएं श्रद्धालुओं को लगातार मिल रही हैं। मौसम की ठंडक और बर्फबारी के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह चरम पर दिखा। मां वैष्णो देवी के दरबार में बर्फ से ढकी पहाड़ियों और शीतल वातावरण ने यात्रा को और भी यादगार बना दिया।