विभिन्न मांगो को लेकर नर्सेज और पैरामेडिकल कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

श्रीगंगानगर में नर्सेज और पैरामेडिकल कर्मचारियों ने मुख्यचिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

मेरिट और बोनस के आधार पर भर्ती की मांग....

नर्सेज और पैरामेडिकल कर्मचारी मेरिट और बोनस के आधार पर भर्ती करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग भर्ती नियमों में संशोधन कर परीक्षा के माध्यम से भर्ती करने का निर्णय ले रहा है, जिससे उनके नियमित होने का रास्ता बंद हो जाएगा।

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन का आरोप....

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने आरोप लगाया है कि विभाग के इस निर्णय से संविदा नर्सेज और पैरामेडिकल कर्मचारियों के नियमित होने का रास्ता बंद हो जाएगा। उन्होंने चिकित्सा मंत्री और मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस निर्णय को वापस लिया जाए।

ज्ञापन सौंपा....

प्रदर्शनकारियों ने चिकित्सा मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

कर्मचारियों में रोष....

चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा नर्सेज और पैरामेडिकल कर्मचारियों में विभाग के इस निर्णय को लेकर गहरा रोष है। वे अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने को तैयार हैं।