29 जनवरी को मनरेगा के मुद्दे पर कांग्रेस करेगी हल्ला बोल प्रदर्शन

खबर श्रीगंगानगर से है यहां कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष रुपिन्द्र सिंह रूबी कुन्नर के निर्देशानुसार रायसिंहनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और मनरेगा मेट मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में 29 जनवरी को एसडीएम कार्यालय का घेराव कर हल्ला बोल प्रदर्शन किया जाएगा। मनरेगा का नाम बदलने, बजट कटौती और मेटों की आईडी बंद करने के विरोध में यह घेराव किया जा रहा है।

जनजागृति अभियान चलाया जा रहा....

कांग्रेस और मनरेगा मेट मजदूर यूनियन ने संयुक्त रूप से 29 जनवरी को होने वाले घेराव एंव हल्ला बोल प्रदर्शन को सफल बनाने के लिये जनजागृति अभियान चलाया है जिसमें मनरेगा मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में 29 जनवरी को रायसिंहनगर एसडीएम कार्यालय के समक्ष पहुंचने की अपील की जा रही है।

इन मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन....

कांग्रेस एंव मनरेगा मजदूर मेट यूनियन सहित प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मनरेगा के नाम बदलने, बजट कटौती और मेटों की आईडी बंद करने से मनरेगा मजदूरों के हितों को नुकसान पहुंचेगा। इसलिए सरकार से मांग की जाएगी कि इन निर्णयों को तुरंत वापस लिया जाए।

कांग्रेस की चेतावनी....

रायसिंहनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश ठोलिया ने कहा है कि अगर सरकार ने मांगों को नहीं माना तो कांग्रेस और मनरेगा मेट मजदूर यूनियन उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।