शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगाया धरना

खबर श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर क्षेत्र से आ रही है यहां गांव नानूवाला में ग्रामीणों ने वाटर वर्क्स के समक्ष धरना लगा दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि वाटरवर्क्स से बिना फिल्टर पेयजल सप्लाई की जा रही है जिससे उन्हें शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है।

सरकार की योजनाएं हुईं फैल....

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की शुद्ध पेयजल योजनाएं फेल हो गई हैं। उन्हें शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

आक्रोशित ग्रामीण धरने पर....

आक्रोशित ग्रामीण वाटर वर्क्स के समक्ष धरने पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए। इस मामले में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

जल्द समाधान की मांग....

ग्रामीणों ने जल्द समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। इस मामले में प्रशासन को जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सके।