फर्जी डिग्री बनाने वाला गिरोह गिरफ्तार, कई लोगों से किया खिलवाड़

श्रीगंगानगर पुलिस ने एसपी डॉ. अमृता दुहन के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए टांटिया यूनिवर्सिटी की फर्जी वेबसाइट तैयार कर जाली डिग्री बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुक्तसर (पंजाब) निवासी के रूप में हुई है।

टांटिया यूनिवर्सिटी प्रशासन की शिकायत पर कार्रवाई....

टांटिया यूनिवर्सिटी प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से डिजिटल उपकरण और अन्य यूनिवर्सिटी का फर्जी डाटा बरामद किया है।

आरोपी कई यूनिवर्सिटी की वेबसाइट बनाकर करता था फर्जी डिग्री तैयार....

आरोपी कई यूनिवर्सिटी की वेबसाइट बनाकर फर्जी डिग्री तैयार करता था। इस गिरोह के चंगुल में कई लोग फंस चुके हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है, जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

IPS विशाल जांगिड़ और ASP रघुवीर शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई....

इस कार्रवाई को IPS विशाल जांगिड़ और ASP रघुवीर शर्मा के निर्देशन में सदर थाना SHO सुभाष की टीम ने अंजाम दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

कई लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़....

फर्जी डिग्री बनाने वाले इस गिरोह ने कई लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने कितने लोगों को फर्जी डिग्री दी हैं और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।