छपरीबाज गुंडे की गुंडई..

छपरीबाज गुंडे की गुंडई..

#हरदोई

जनपद में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार "मीणा" का नाम आते ही बड़े-बड़े गुंडे जमीन में गड़ जाते हैं। गुंडे-बदमाशों के हाथ-पैर और गैंगस्टरों के रीढ़ तोड़कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाना उनकी पहचान है। बावजूद इसके उनके राज में कुछ जगहो पर छुटभैया, छपरीबाज गुंडे सिर उठाने की जुर्ररत कर रहे है।

मामला पिहानी नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे सैफ खान के खिलाफ सफाई कर्मी हुए लामबंद,थाने पहुंचकर सफाई कर्मियों ने सैफ खान पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की,जातिसूचक गाली गलौज करने का लगाया गंभीर आरोप, इससे पहले भी सैफ खान ने जनवरी 2025 में एक सफाई कर्मचारी को गाली गलौज कर बांधकर मारने की धमकी दी थी जिसके चलते पिहानी ईओ ने पालिकाध्यक्ष के बेटे सैफ के नगरपालिका में घुसने पर रोक लगा दी थी,नगरपालिका में घुसने पर रोक लगी होने के बाद भी सैफ नगरपालिका में बेधड़क आता जाता है और खुद को नगरपालिका अध्यक्ष का प्रतिनिधि बताकर कर्मचारियों पर रौब गांठता है।

सवाल ये है कि अब इस गुंडई पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार "मीणा" का हथौड़ा कब और कैसे चलेगा?

#hardoi_city #hardoinews #hardoi

#HardoiPolice