ऑपरेशन क्लीनः ट्रैफिक नहीं संभाला... पुलिसकर्मी पर गिरी कार्रवाई की गाज,सस्पेंड

ऑपरेशन क्लीनः ट्रैफिक नहीं संभाला...पुलिसकर्मी पर गिरी कार्रवाई की गाज,सस्पेंड


Hardoi�
शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था और सड़क पर बढ़ती लापरवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार "मीणा" अब पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सड़क पर ड्यूटी सिर्फ नाम की नहीं,जिम्मेदारी है। इसी संदेश के साथ पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की दिशा में सख्त कदम मानी जा रही है।

एसपी श्री "मीणा" की इस कार्रवाई को जनपद हरदोई के ट्रैफिक सिस्टम के लिए एक बड़ा संदेश माना जा रहा है कि सड़क पर ड्यूटी सिर्फ चालान काटने तक सीमित नहीं, बल्कि ट्रैफिक को नियंत्रित करना और आम लोगों को राहत पहुंचाना भी पुलिस का कर्त्तव्य है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि ट्रैफिक व्यवस्था में ढिलाई, ड्यूटी में लापरवाही और मानवीय संवेदनहीनता किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी।अब जवाबदेही तय,लापरवाही पर होगी कार्रवाई- कुल मिलाकर हरदोई की सड़कों पर सुधार के दावे तभी मजबूत होंगे,जब जिम्मेदार अफसर और स्टाफ मौके पर सक्रिय रहेंगे। एसपी की यह कार्रवाई महकमे के उन सभी कर्मचारियों के लिए सबक है,जो ड्यूटी को हल्के में लेते हैं।�

लापरवाही पाए जाने पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि शहर के जिंदपीर चौराहे पर ड्यूटी के दौरान सुस्त रवैया,अवैध रूप से खड़े वाहनों को न हटवाने तथा रिफ्लेक्टिव जैकेट, सिग्नल टॉर्च व अन्य आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग न करने और ट्रैफिक व्यवस्था में घोर लापरवाही पाए जाने पर यातायात आरक्षी राजवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर विभागीय जांच बिठाई गई है।