_मौसम के हिसाब से काम करते हैं कई गैंग_

*अलर्ट__अलर्ट__अलर्ट__अलर्ट__अलर्ट*

_मौसम के हिसाब से काम करते हैं कई गैंग_

#Hardoi

जनपद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार "मीणा" के द्वारा यह आपको अलर्ट करने वाली खबर है। जनपद भर में जल्द बैंड-बाजा-बरात दिखने लगेंगे। इसके साथ ही ऐसे अवसरों पर वारदात करने वाले कई शातिर गैंग भी सक्रिय हो जाएंगे। वहीं सर्द मौसम में घरों के अंदर और बाहर चोरी की वारदातें भी बढ़ जाती हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा आपको अलर्ट करने और रात्रि पुलिस गस्त बढ़ाने का तेजी से प्रयास किया जा रहा,ताकि आप ऐसी किसी वारदात से बच सकें।

UP Police Pro Cell Hardoi