नियमों को ताक पर रख खनन माफिया बेखौफ चीर रहे धरती माता का सीना,अफसर साधे चुप्पी 

नियमों को ताक पर रख खनन माफिया बेखौफ चीर रहे धरती माता का सीना,अफसर साधे चुप्पी

सब पर भारी,खनन माफिया_______

#Hardoi
जनपद के थाना मंझिला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिजगवा एवं आसपास के कई गांवों में इन दिनों अवैध खनन का मामला सामने आ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार खनन माफिया बेखौफ होकर लगातार खनन कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में भारी रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में थाना अध्यक्ष मंझिला को फोन के माध्यम से अवगत कराया गया,लेकिन इसके बावजूद खनन कार्य नहीं रुका। वहीं, खनन अधिकारी हरदोई को भी सूचना दी गई,परंतु कथित तौर पर दो दिनों तक खनन धड़ल्ले से जारी रहा।
स्थानीय लोगों और ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफिया द्वारा समतल कृषि भूमि को खोदकर गहरे गड्ढों में तब्दील किया जा रहा है, जिससे खेत तालाब का रूप ले रहे हैं और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यह स्थिति पर्यावरण और खेती दोनों के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही है।

ग्रामीणों में इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि यदि कोई किसान एक ट्रॉली मिट्टी भर लेता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई होती है, लेकिन बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन पर संबंधित विभागों की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है।
संवादाता द्वारा अधिकारियों को अवैध खनन की जानकारी दिए जाने के बावजूद कार्रवाई न होना,प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगाता है। ग्रामीणों की मांग है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन और शासन स्तर पर इस गंभीर मामले का संज्ञान कब लिया जाता है और अवैध खनन पर कब प्रभावी रोक लगाई जाती है।

#HardoiPolice #YogiAdityanath