मंत्रोच्चार के साथ अलसुबह विद्यालय में मां सरस्वती का पूजन,धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का त्योहार

केसरिया पताकाओं और फूलों से सजा जय श्री बाला जी सरस्वती शिशु मंदिर

मंत्रोच्चार के साथ अलसुबह विद्यालय में मां सरस्वती का पूजन,धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का त्योहार

#हरदोई
प्रहलाद की की नगरी में शुक्रवार को सूर्योदय एक अलग ही आभा के साथ आलोकित हुआ। नीलगगन में जैसे ही भगवान भुवन भास्कर की लालिमा छाई,विद्या भारती द्वारा संचालित विकासखंड टोडरपुर के ग्राम तारागाँव के जय श्री बालाजी सरस्वती शिशु मंदिर में जिधर नजर दौड़ाओ,केसरिया पताकाएं ही पताकाएं नजर आ रही हैं। विद्यालय में अलसुबह से ही विद्यालय परिवार उत्सव में निमग्न हो गया। पूरब में इधर सूर्य उदित हुआ,उधर वाग्देवी मां सरस्वती के धाग तारागाँव के जय श्री बालाजी सरस्वती शिशु मंदिर में मंत्रोच्चार शुरू हो गया। हल्दी-कुमकुम से सजी यज्ञवेदियों में पवित्र अग्नि प्रज्ज्वलित हो गई। मंत्रोच्चार के साथ इन यज्ञवेदियों पर विद्यालय परिवार,अभिभावकों और विद्यालय भाई/बहनों की आहुतियां भी शुरू हो गई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी आचार्य,अतिथियों एवं छात्र/छात्राओं को बसंत पंचमी के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उनका आभार व्यक्त किया। प्रमुख वक्ता के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय वाजपेयी ने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित समस्त अतिथि गणों,अभिभावकों तथा भैया/बहनों को बसंत पंचमी के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज से शरद ऋतु का समापन हो गया है,तथा वसंत ऋतु का श्रीगणेश हो चुका है। इस दिन से हम सब संगठित होकर के आपस में प्रेम भावना का व्यवहार प्रकट करें।

विद्यालय परिवार की बहन अंशिका और मनरूप कौर नें माँ शारदे की वंदना का गान और विद्यालय के भैया/बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।

इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक दिनेश चंद्र वाजपेयी विद्यालय समिति के सदस्य विजेंद्र पाल सिंह,गुड्डू सिंह,प्रधानाचार्य,आचार्य मोहित कुमार,राममुरारी मिश्रा,प्रेमपाल तथा अभिभावक समेत कई अन्य तारागाँव,कैमी,सुंदरपुर,चकढकिया,करौंदी,धनवार के लोग उपस्थित रहे।