श्रद्धालुओं के लिए दिन में दो घंटे खुले रहे प्राचीन गुफा के कपाट

कटड़ा। धर्मनगरी में देश-विदेश से श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं को दिन के समय मां की पवित्र व प्राचीन गुफा में प्रवेश करने का भी सौभाग्य मिल रहा है। वीरवार सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं को प्राचीन गुफा में प्रवेश करने की अनुमति दी। बाद में भीड़ बढ़ जाने के कारण प्राचीन गुफा को बंद करना पड़ा।वीरवार को दिनभर मौसम बदला रहा। लगातार बर्फीली हवाएं चलती रहीं। श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए भवन की ओर प्रस्थान करते रहे। हेलिकॉप्टर सेवा, बैटरी-रोपवे केबल कार सेवा के साथ ही घोड़ा, पिट्ठू तथा पालकी आदि की सेवाएं जारी रहीं।श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आपदा प्रबंधन दल, श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह जगह तैनात हैं और लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं। श्राइन बोर्ड की तरफ से भवन परिसर के साथ ही अन्य प्रमुख स्थलों पर अलाव का भी इंतजाम किया गया है।

सप्ताहांत को छोड़कर वर्तमान में 18000 से 22000 श्रद्धालु रोजाना पहुंच रहे हैं। वीरवार शाम 6 बजे तक करीब 15800 श्रद्धालु पंजीकरण करवाकर भवन की ओर रवाना हो चुके थे।