गणतंत्र दिवस के लिए वैष्णो देवी के दरबार में सुरक्षा कड़ी

कटड़ा। धर्मनगरी सहित मां वैष्णो देवी के मार्ग व दरबार में गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ की अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है। आधार शिविर कटड़ा में क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) को पूरी तरह अलर्ट रखा गया है। खुफिया एजेंसियां भी यात्रा मार्ग पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। माता वैष्णो देवी भवन परिसर में पुलिस सीआरपीएफ और खुफिया विभाग की टीमें संयुक्त रूप से निगरानी कर रही हैं। भवन से लेकर आधार शिविर तक सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षाबलों की ओर से निरंतर गश्त की जा रही है। यात्रा मार्ग पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। कटड़ा के प्रमुख स्थलों पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। कटड़ा में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से हर गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है। भवन मार्ग पर घोड़ा, पिट्ठू और पालकी सेवाएं देने वाले मजदूरों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। कटड़ा में पुलिस व सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। एसपी विपिन चंद्रन ने स्पष्ट कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।