बेबस मासूम,हैरान परिजन,अफसर अंजान,नियमों को रौंदते धरती के भगवान 

सवाल तो पूछेंगे❓
-----------

मेडिकल कॉलेज में कथित अवैध वसूली का गंभीर आरोप

14 हजार लेकर किया ऑपरेशन, फिर भी नहीं ठीक हुआ मासूम का पैर

बेबस मासूम,हैरान परिजन,अफसर अंजान,नियमों को रौंदते धरती के भगवान

.......................
✍️✍️प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान के बाद स्वच्छ माहौल को लेकर स्वास्थ सबंधित सुविधा में जनपद हरदोई अभी भी छटपटा रहा है। चंद लोगों द्वारा धन कमाने की लालच ने योगी और मोदी की सोच को ही पलट कर रख दिया है। यही माहौल भाजपा सरकार की उम्मीद पर पानी फेर रहा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साफ सुथरा माहौल यानी स्वच्छ प्रशासन देने की बात कह रहे हैं। जो अभी भी दूर की बात दिख रही है।

जनपद के मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। इशहाक नामक युवक ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे के पैर की टूटी हुई फीमर हड्डी के ऑपरेशन के नाम पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उससे 14,000 रुपये की अवैध वसूली की,लेकिन इसके बावजूद बच्चे का पैर आज तक ठीक नहीं हुआ।
पीड़ित इशहाक के अनुसार, उसने अपने बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां #डॉक्टर अविक राय एवं डॉ. ब्रह्मप्रकाश ने ऑपरेशन कराने का दबाव बनाया और सरकारी अस्पताल होने के बावजूद उससे 14 हजार रुपये जमा कराए। ऑपरेशन के बाद दो महीने से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद बच्चे के पैर में कोई सुधार नहीं हुआ।
जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो पीड़ित ने बच्चे को एक निजी अस्पताल में दिखाया, जहां डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि पहला ऑपरेशन सही तरीके से नहीं किया गया और अब दोबारा सर्जरी करनी पड़ेगी। यह सुनकर पीड़ित परिवार पूरी तरह टूट गया और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
मामले से आहत पीड़ित इशहाक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) सहित मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर लिखित शिकायत दर्ज कराई है और दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अब सवाल यह उठता है कि...
👉सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर पैसे किस नियम के तहत लिए गए?
👉अगर ऑपरेशन सही नहीं था तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
👉गरीब मरीजों की जिंदगी से हो रहे इस कथित खिलवाड़ पर स्वास्थ्य विभाग कब जागेगा?

फिलहाल मामला स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है और जांच की मांग जोर पकड़ रही है।

बात एकदम जायज़ है पर सवाल है कि सुनेगा कौन?

दुष्यंत कुमार लिख गए हैं-

?यहाँ तो सिर्फ़ गूँगे और बहरे लोग बसते हैं,
ख़ुदा जाने यहाँ पर किस तरह जलसा हुआ होगा!!??

MYogiAdityanath Government of UP Jai Prakash मिनिस्टर रजनी तिवारी Brajesh Pathak