चेर सड़क मार्ग में अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत, दूसरा हुआ घायल

बैकुण्ठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय से महज 2 किलो मीटर दूर ग्राम चेर स्थित पुल के समीप सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत तो एक अन्य व्यक्ति हुआ घायल बीते मंगलवार को अज्ञात ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों में से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से क्षेत्र में शोक की व्याप्त है और लोगों में दहशत का माहौल बन गया मिली जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल में सवार दोनों युवक ग्राम जगतपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। चेर पुल सकरा होने के कारण सड़क पर हादसे की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है वहीं यातयात विभाग द्वारा 1 जनवरी से जिले में सघन यातायात नियंत्रण करने हेतु चौक चौराहे में वाहन का सघन जांच कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है जिसके बाद भी दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है फिलहाल यातयात विभाग द्वारा आगे भी जागरूकता जारी रखा जाएगा ऐसा विभाग दावा कर रहा है स्थानीय लोगों से जब बात की गई तो बताया गया कि बाइक सवार सामने से आ रहा तभी तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर ने लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने यातायात विभाग और कोतवाली थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही यातायात विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक व घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल युवक का इलाज जारी है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात ट्रैक्टर और चालक की तलाश की जा रही है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि बीते दिनों इसी क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौत हो चुकी है। मात्र दो दिनों के भीतर सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत से आमजन में आक्रोश और चिंता दोनों बढ़ गई हैं। यह सब उस समय हो रहा है, जब पूरे जिले में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है और लोगों को सुरक्षित वाहन चलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने, तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और नियमित चेकिंग की मांग की है, ताकि इस तरह की दर्दनाक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।