डाक घर के सामने ऑटो चालकों की दादागिरी सड़क पर बनाया ढेरा यातायात हुआ प्रभावित।

बैकुंठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय सहित कई स्थानों में संयुक्त टीम मिल कर अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही कर मुक्त कराया गया था जिसके कुछ महीने तक ही अवैध अतिक्रमण हटा था जिसके बाद फिर एक बार सड़क, फुटपाथ,चौक चौराहे पर अवैध अतिक्रमण की पुनः वापसी देखने को मिल रही है जिला प्रशासन द्वारा अवैध ठेले गुमटियों को नोटिस जारी कर समय सीमा अंतराल में खाली करने आग्रह किया गया था कुछ पर तो कार्यवाही भी की गई थी वहीं अन्य पर हिदायत देते हुए अतिक्रमण हटा लेने को भी कहा गया था लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया एक पर फिर जिला मुख्यालय सहित सड़क, फुटपाथ , चौक चौराहे पर अवैध अतिक्रमण देखने को मिल रहा है

जिला अस्पताल सड़क किनारे फिर लगी दुकानें यातायात अव्यवस्थित, हादसे दे रही दस्तक।

जिला अस्पताल मार्ग सकरा होने के साथ अब प्रशासन ने सड़क किनारे तार की जाली लगा दी गई हैं जिससे सड़क और भी सकरा हो चुका है जिससे हादसे में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है वहीं आस पास में दुकानें लगने लगी है जिससे भारी मात्रा में दो पहिया वाहनों को सड़क किराने खड़ा किया जा रहा हैं जिससे मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है प्रशासन द्वारा कई बार कार्यवाही भी की गई है लेकिन स्थिति यथावत बनी रहती है

डाक घर के सामने ऑटो चालकों की दादागिरी सड़क पर बनाया ढेरा यातायात हुआ प्रभावित।

राजस्व विभाग द्वारा अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही कर सड़क मुक्त किया गया था लेकिन समय बीतने के बाद अब सड़क किराने ऑटो चालकों की तादात ने सड़क पर कब्जा कर सड़क जाम किया जा रहा है जानकारी के आज एक व्यक्ति पर ऑटो चालक ने जम कर बरस पड़े वही शिकायत नगर पालिका के जनप्रतिनिधि से कर दी गई हैं जबकि नियम की अवेहलना ऑटो चालको द्वारा की जा रही है जिससे लगातार यातयात अव्यवस्थित हो रही है जिससे आए दिन जिला अस्पताल से निकल रही एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों का गुजरना मुश्किल होता नजर आ रहा है ।

सड़क चौड़ीकरण का दस झेल रहा कोरिया वासी।

सड़क चौड़ीकरण को ले कर कई बार विभाग द्वारा परिसीमन की स्थिति बनी कागजी कार्यवाही की गई अन्ततः सड़क चौड़ीकरण केवल कोरिया वासियों के लिए ख़्वाब बन कर रह गया है सड़क चौड़ीकरण नहीं होने से आए दिन जाम होने की स्थिति बनी रहती है लोगो को आवागमन करने कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है वहीं अब सड़क चौड़ीकरण को ले कर दिसम्बर माह के अंतिम तारीख तक निर्णय निकल जाने की आस लगाई गई हैं जिससे लोगों ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर तरह तरह की बातें कह रहे है फिलहाल आगे देखने वाली बात है कि आखिर कोरिया का विकास होगा या फिर केवल ख्वाब बन रहेगा।