कुमार चौक में भाजयुमो ने फूंका सनातन विरोधी बघेल का पुतला।  

बैकुंठपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं सनातन विरोधी भूपेश बघेल का रविवार को कुमार चौक में प्रदेश भर में पुतला दहन किया गया। कांग्रेस पार्टी के नेता हमेशा सनातन धर्म और साधु-संतो का अपमान करते रहे हैं। इस दौरान भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा ने कहा कि सनातन धर्म का विरोध पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कई कांग्रेसी नेताओं ने किया है। भूपेश बघेल अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा एवं पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का विरोध कर रहे है इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को इनका विरोध करने का स्क्रीप्ट किसी ने दिया हो। उन्होंने कहा कि रामसेतु की जब बात आई तब कांग्रेसियों ने कहा कि यह काल्पनिक है, भगवान राम को कांग्रेसियों ने काल्पनिक कहा। राम मंदिर बनने और आमंत्रण मिलने के बाद भी गांधी-परिवार दर्शन करने नहीं गया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष सतेंद्र राजवाडे ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने हमारे मान-बिंदुओं को लगातार अपमानित किया हैं, हमारे साधु-संतों का अपमान किया हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा का प्रवचन सुनने और शिव-भक्ति के लिए गाँव-गाँव, गली-गली में आबाल-वृद्ध नर-नारी उमड़ पड़े हैं। हमें गर्व है कि धीरेंद्र शास्त्री भगवान बागेश्वर धाम की महिमा बता रहे हैं। उन्होंने सनातन को जागृत करने का काम किया हैं। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण कराने वालों से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें संरक्षण देने वाले को सनातन धर्म एवं हमारे साधु-संतो पर बोलने का अधिकार नही है और यही कांग्रेस पार्टी जो लगातार सनातन का विरोध करती है वे अब कुछ राज्यों तक ही सीमित हो गए है और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी कहीं नहीं होगी इस दौरान मुख्यरूप से पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, अनिल खटीक, अनिल साहू, शारदा गुप्ता,भाजयुमो जिला महामंत्री साक्षी सिंह राजपूत, तीरथ राजवाड़े, रमन गुप्ता, रवि त्रिपाठी, अभिनेद्र सिंह चंदेल जी,बिजेंद्र जायसवाल मनीष साहू, रोशन राजवाड़े, विकास दुबे,राजीव घोष, अरुण राज, नितिन जायसवाल, विक्की राजपूत, मोंटू देवागन, संतोष देवागन, लल्ला यादव, नरेश राजवाड़े, संतोष यादव, जय राजवाड़े, प्रवेन्द्र सिंह,व अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित मौजूद थे।