बी.एस.के.एस. ग्लोबल स्कूल में पत्रकारों के सम्मान से नववर्ष का स्वागत

खेरागढ़।

नववर्ष के अवसर पर खेरागढ़ क्षेत्र के बुरहरा स्थित बी.एस.के.एस. ग्लोबल स्कूल में पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक संतोष राजपूत द्वारा किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त पत्रकारों को आमंत्रित कर उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही पत्रकारों के साथ आपसी सौहार्द एवं संवाद को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सहभोज का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अभय चाहर एवं संस्थापक डॉ. भोगीराम राजपूत ने सभी पत्रकारों को पटका पहनाकर स्वागत किया। वक्ताओं ने समाज में पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें लोकतंत्र का चौथा स्तंभ एवं समाज का दर्पण बताया। साथ ही भविष्य में भी पत्रकारों के सहयोग की अपेक्षा जताई।

कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में सम्पन्न हुआ।