आगरा में रिवर कनेक्ट अभियान का विरोध प्रदर्शन, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ रोष

आगरा। रिवर कनेक्ट अभियान से जुड़े सदस्यों ने बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय पर हो रहे कथित घोर अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान निर्दोष दीपू दास की निर्मम हत्या एवं मोब लिंचिंग की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वर्ष 1971 में भारत ने जिस पूर्वी पाकिस्तान को इस्लामिक बर्बरता और अत्याचार से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, आज वही बांग्लादेश पुनः हिंसा, कट्टरता और मानवाधिकार हनन का केंद्र बनता जा रहा है। वक्ताओं का कहना था कि अल्पसंख्यक हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है, जो अत्यंत चिंताजनक है।

रिवर कनेक्ट अभियान के सदस्यों ने भारत सरकार से इस विषय में तत्काल और कठोर कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने, दोषियों को दंडित कराने तथा वहां लोकतांत्रिक व्यवस्था की बहाली सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार को प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए।

विरोध प्रदर्शन में डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य, महंत नंदन श्रोत्रिय, श्री चतुर्भुज तिवारी, श्री मुकेश चौधरी, श्री मनोज गुप्ता, श्री अजय चौहान सहित रिवर कनेक्ट अभियान के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन वक्ताओं ने एक स्वर में पीड़ित हिन्दुओं को न्याय दिलाने की मांग उठाई।