वीर बाल दिवस पर साहस और संस्कार की झलक, खेरागढ़ में निकला भव्य पथ संचलन

खेरागढ़।

शहीदी सप्ताह के अंतर्गत वीर बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) खेरागढ़ नगर द्वारा नगर में भव्य बाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बाल स्वयंसेवकों में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना का विकास करना रहा।

पथ संचलन का शुभारंभ डाक बंगला से हुआ। पूर्ण गणवेश में सजे-धजे बाल स्वयंसेवक अनुशासित पंक्तियों में कदमताल करते हुए आगे बढ़े। ?भारत माता की जय? और ?वंदे मातरम्? के गगनभेदी नारों से नगर का वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया।

पथ संचलन सैयां तिराहा, मुख्य बाजार, ऊंटगिर रोड, बाईपास रोड से होते हुए कागारौल चौराहा पहुँचा और पुनः डाक बंगला पर संपन्न हुआ। मार्ग में व्यापारियों, समाजसेवियों और नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर बाल स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। कई स्थानों पर नागरिकों ने हाथ जोड़कर स्वागत किया, जिससे पूरे नगर में उत्सव और गौरव का वातावरण बना रहा।

आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में विभाग प्रचारक रोहित ने गुरु गोविन्द सिंह जी के वीर बलिदानी पुत्रों?साहिबज़ादों?के शौर्य और त्याग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अत्यंत कम उम्र में राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देकर इतिहास रच दिया। उनका जीवन आज की पीढ़ी के लिए साहस, संस्कार और राष्ट्रधर्म की अमर प्रेरणा है।

कार्यक्रम में जिला प्रचारक जितेंद्र, जिला बौद्धिक प्रमुख पुरुषोत्तम सिकरवार, जिला व्यवस्था प्रमुख सीताराम गोयल, जिला प्रचार प्रमुख राहुल सिंघल, जिला राष्ट्रीय राजमार्ग प्रमुख भरत वर्मा, माननीय नगर संघ चालक योगेंद्र वर्मा, माननीय सह नगर संघ चालक डॉ. पुरुषोत्तम सिकरवार सहित नगर व खंड के अनेक दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के माध्यम से समाज में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सांस्कृतिक चेतना का सशक्त संदेश दिया गया।