किर्गिस्तान से बाकी बचे मजदूरों की जल्द होगी वापसी

मीडिया प्रतिनिधियों को किर्गिस्तान से पीलीभीत अपने घर वापस आने वाले तीन लोगों के विषय में जानकारी देना अपना कर्तव्य समझ रहे हैं आज सुबह तड़के ही हमें माननीय पीलीभीत बहेड़ी सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार आदरणीय श्री जितिन प्रसाद जी ने फोन करके जानकारी दी की तीनों लोगों में हरिशंकर आज दिल्ली पहुंच जाएंगे और कल 29 दिसंबर को रामासरे एवं श्यामाचरन भी आ जाएंगे इसके लिए माननीय जितिन प्रसाद जी ने किर्गिस्तान के अधिकारियों से दोबारा बात कर निर्देश दिया था जिस पर किर्गिस्तान के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि 29 दिसंबर तक किर्गिस्तान में रह गए दोनों लोग श्यामाचरन एवं रामाश्रय भी भारत पहुंच जाएंगे

किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा कि वह अपने पीलीभीत भाजपा जिला अध्यक्ष सहित bjp परिवार के उन सब लोगों का आभार व्यक्त करते हैं जो किर्गिस्तान में फंसे लोगों के लिए सक्रिय रहकर हमारे साथ उन्होंने माननीय श्री जितिन प्रसाद जी को किर्गिस्तान में फंसे लोगों को जल्द वापस बुलाने में सहयोग किया

किसान नेता देवस्वरुप पटेल ने कहा कि पीलीभीत बहेड़ी की जनता को गर्व है कि उन्होंने ऐसे नेता श्री जितिन प्रसाद काे अपना मत देकर सांसद बनाया जो हर समस्या के प्रति गंभीर रहकर उसका समाधान कराने तक लगातार सक्रिय रहकर संबंधित उच्च अधिकारियों को निर्देश देते हैं

एक सच्चे और अच्छे नेता की यही है कार्य करने की पहचान

हर समस्या का श्री जितिन प्रसाद जी तुरंत कराते हैं समाधान

देव स्वरुप पटेल किसान नेता