पीलीभीत के किर्गिस्तान में फंसे 12 में से 9 लोग पहुंचे बरेली केंद्रीय राज्यमंत्री ने निभाया वादा किसान नेता देवस्वरूप ने किया स्वागत।

पीलीभीत के किर्गिस्तान में फंसे 12 लोगों में से 9 लोग पहुंचे बरेली

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने निभाया वादा

बचे तीन लोगों को भी 30 दिसंबर से पहले कराएंगे घर वापसी

श्री जितिन प्रसाद के दूत बनाकर सुबह तड़के बरेली सभी से मिलने पंहुचे किसान नेता देव स्वरूप पटेल

शेष तीन लोगों के घर वापसी होने के बाद सभी का भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय पीलीभीत में होगा सम्मान एवं स्वागत

पीलीभीत के किर्गिस्तान में फंसे 12 लोगों की सकुशल घर वापसी के लिए 10 दिसंबर को जानकारी होने पर किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने उनके पीलीभीत में अलग-अलग गांव में रह रहे परिजनों से मिलकर उन्हें पीलीभीत के यशवंत्री देवी मंदिर पर बुलाकर उनकी तरफ से एक प्रार्थना पत्र पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के नाम लिखवाकर परिजनों की पीड़ा को बताते हुए व्हाट्सएप से श्री जितिन प्रसाद क़ो भेजा था

किर्गिस्तान में पीलीभीत के फंसे 12 लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अभिलंब केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह किसान नेता देव स्वरुप पटेल आदि से परिजनों को 12 दिसंबर को दिल्ली बुलाकर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में सभी पीड़ित लोगों से उनसे वार्ता करने के बाद उनके सामने ही अपने अधिकारियों के माध्यम से किर्गिस्तान के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से वार्ता कर सभी 12 लोगों को सकुशल घर वापसी के लिए निर्देश दिए थे

किसान नेता पटेल ने कहा कि 12 दिसंबर को ही केंद्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने सभी परिजनों को बता दिया था कि 24 से 30 दिसंबर के मध्य सभी लोग अपने घर वापस आ जाएंगे केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के निर्देश के बाद किर्गिस्तान के अधिकारियों ने 22 दिसंबर को सभी के पास और वीजा उन्हें उपलब्ध करा दिए किर्गिस्तान से 24 दिसंबर को पीलीभीत के नौ लोगों का भारत आने का टिकट करा दिया गया जो 26 दिसंबर को सुबह 5:00 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंच गए मुंबई से दिल्ली एवं मथुरा अलग-अलग रूट से ट्रेन से 27 दिसंबर की सुबह बरेली आ गए बरेली पहुंचने पर किसान नेता देव स्वरूप पटेल बरेली पहुंचकर सभी से मुलाक़ात की

किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने बताया कि ग्राम जिरोनिया के मजरा सेमर गोटिया के श्री हरिशंकर ग्राम भूड़ा पिपरिया के श्री रामासरे ग्राम बैजू नागर के श्री श्याम चरन सहित तीन लोगों के किर्गिस्तान से अभी टिकट नहीं हो पाए हैं उनके वीजा पास उन्हें उपलब्ध कर दिए गए हैं तीनों पीलीभीत निवासियों को किर्गिस्तान से अभिलंब घर बुलाने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने दुबारा 26 दिसंबर को किर्गिस्तान में संबंधित अधिकारियों से वार्ता की है वार्ता में किर्गिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि तीनों लोगों को 30दिसंबर तक भारत भेज दिया जाएगा

किसान नेता पटेल ने कहा कि श्री जितिन प्रसाद सभी को 30 दिसंबर तक अवश्य भारत बुला लेंगे उन्होंने किर्गिस्तान के अधिकारियों को यह बता दिया कि 31 दिसंबर 2025 तक ही सभी लोगों का वीजा है

किर्गिस्तान से बरेली पहुंचे सभी नौ लोगों ने किसान नेता देव स्वरुप पटेल के मिलने पर उनके माध्यम से श्री जितिन प्रसाद जी का देश के गृहमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री जी का भारतीय जनता पार्टी के संगठन के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया

किसान नेता पटेल ने सभी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अब किसी को विदेश नहीं जाना है श्री जितिन प्रसाद जी लघु एवं बड़े उद्योग रोजगार के कार्यों के लिए केंद्र एवं राज्य की सरकारों की योजनाओं के अंतर्गत पीलीभीत क्षेत्र में ही कई कार्य करा रहे हैं हमारे क्षेत्र के युवाओं को सभी को यही रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा

किर्गिस्तान से वापस आये लोगों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा की वह सभी से आग्रह करते हैं कि कोई भी विदेश में किसी प्राइवेट व्यक्ति एजेंसी के लोगों के झांसे में आकर काम करने नहीं जाये अपना देश भारत माता सबसे अच्छी है और हमारे देश में परिवार पालने को पेट भरने को बहुत- कार्य है कहीं कोई कमी नहीं है यदि किसी को कभी पढ़ाई लिखाई के बाद किसी कार्य को विदेश जाना होता है तो वह विदेश मंत्रालय के अंतर्गत सरकारी नियम के अनुसार सरकारी लोगों के माध्यम से ही जाएं जिससे कोई भविष्य में उनकी तरह विदेश में न फंसे उन्होंने अपने साथ हुई ठगी के शिकार जिन्होंने उनके साथ धोखाधड़ी की है उन लोगों के खिलाफ उन्होंने कड़ी कार्रवाई करने और उनका एक करोड़ रूपये के लगभग ठगी करने वालों के विरुद्ध जांच कराकर कड़ी कार्रवाई करवाकर उनके पैसे वापस कराने का भी सभी ने केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद से आग्रह किया है उन्होंने कहा कि वह सभी गरीब परिवार के लोग हैं कोई अपनी जमीन को घर क़ो गिरवी डालकर लोन लेकर प्रत्येक व्यक्ति ने पांच पांच लाख रुपये पीलीभीत में किराए पर रहने वाले विजय चौधरी एवं उनकी पत्नी क़ो उसकी फर्म के खातों में एवं नगद दिये थे उन्हें नहीं पता था कि उन सीधे-साधे लोगों के साथ इस प्रकार से ठगी हो जाएगी।