कितनापुर भौरुआ मार्ग पर देवहा नदी पुल स्वीकृत बरेली की दूरी होगी कम - किसान नेता देवस्वरूप पटेल।

बीसलपुर के कितनापुर भाेरुआ राजूपुर कुण्डरी के मध्य बहने वाली देवहा नदी के पुल को बनवाने की बरसों बरस से दर्जनों गांव की जनता एवं बीसलपुर नगर के लोग लगातार मांग करते आ रहे थे हमारे क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश के साथियों ने भी हमारे साथ आंदोलन किए थे

पीलीभीत बहेड़ी से सांसद बनने के बाद जब हम सबके जनप्रिय नेता केंद्रीय राज्य मंत्री आदरणीय श्री जितिन प्रसाद जी ग्राम गोवल पतीपुरा में जूनियर हाई स्कूल में छात्राओं को सेंट्रल वितरण कार्यक्रम करने आए उसी दिन हमारे क्रांतिकारी विचार में उत्तर प्रदेश के साथियों ने जिसमें प्रमुख रूप से रामेश्वर दयाल गंगवार सितारगंज तोले राम एवं भूदेव गंगवार कितनापुर मुनेंद्र पाल राजूपुर यशवंत सिंह बीसलपुर एवं भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता मंडल अध्यक्ष शरद पाल सिंह जिला महामंत्री आयुष मिश्रा बीसलपुर सहकारी चीनी मिल के उपाध्यक्ष नरेश शर्मा डॉक्टर प्रथमेश भारद्वाज आदि के साथ गोवल में सैकड़ो लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन श्री जितिन प्रसाद जी को बीसलपुर के कितनापुर भौरुआ राजूपुर कुंडरी के मध्य देवहा नदी का पुल जल्द बनवाने को ज्ञापन दिया गया था जिसको उसी दिन इस कार्य को अति आवश्यक जनहित में मानते हुए गोवलजूनियर हाई स्कूल के कार्यक्रम में उपस्थित पी डब्लू डी एवं सेतू निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसका प्रस्ताव अबिलम्ब बनाया जाए प्रस्ताव तत्काल बनवाकर शासन को श्री जितिन प्रसाद जी ने भिजवाया कर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर इस पुल को उन्होंने प्राथमिकता से स्वीकृत करने के लिए वार्ता की थी

आज हम सब भाजपा एवं क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश के लोग कितनापुर भौरुआ के मध्य देवहा नदी के पुल की स्वीकृति प्रदान कराने क़ो श्री जितिन प्रसाद जी का बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त करते हैं और मुझे विश्वास है कि जो भी सड़के पुल स्वीकृत होने को कार्य योजना में सम्मिलित है वह भी इसी वर्ष आदरणीय श्री जितिन प्रसाद जी जल्द स्वीकृत कराकर रहेंगे।