युवती का धर्मांतरण कर बंधक बनाकर किया यौन शोषण, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

पीलीभीत। पूरनपुर में युवती का धर्मांतरण कराने के बाद उसे बंधक बनाकर यौन शोषण करने के आरोप में दिलनवाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। किसी तरह बच- बचाकर युवती थाने पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने युवक दिलनवाज को पकड़ लिया। परिजनों ने 18 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दिलनवाज सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के रायबिचपुरी गांव का रहने वाला है। कई साल तक वह पूरनपुर के एक स्कूल में टीचर था। उसने बहला फुसलाकर युवती का शोषण और धर्मांतरण गतिविधियां को भी अंजाम दिया। घर से ले जाने के बाद चार दिन तक आरोपी ने युवती को पूरनपुर के आबादी क्षेत्र में ही एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। धार्मिक गतिविधियां कराईं गईं। पूरनपुर के सीओ प्रतीक दहिया ने बताया कि वह युवती के संपर्क में बना रहा। 16 दिसंबर को उसने फोन कर उसे बुलाया और पूरनपुर ले गया। वहां एक मकान के कमरे में उसे बंधक बना लिया। आरोपी दिन में स्कूल चला जाता और शाम को पूरनपुर में रह रहे अपने परिवार से मिलने के बाद रात में युवती के पास पहुंच जाता था। शादी का झांसा देकर उसने युवती को बाहर ले जाने की योजना बनाई थी। पुलिस ने अब आरोपी टीचर के बारे में गहनता से छानबीन करना शुरू कर दी है। पूरनपुर के सीओ प्रतीक दहिया ने बताया कि शिक्षक दिलनवाज के विरुद्ध धर्मांतरण, यौन शोषण, फुसलाकर युवती को ले जाने और बंधक बनाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। बयानों के अलावा उसके विरुद्ध साक्ष्य भी इकट्ठे किए जा रहे हैं, ताकि सख्त सजा हो सके।