गणित के जादूगर रामानुजन की जयंती पर छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

राष्ट्रीय गणित दिवस पर महान गणितज्ञ रामानुजन को किया गया याद

रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

खेरागढ़। महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती को पूरे देश में 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में खेरागढ़ स्थित रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में रामानुजन की 138वीं जयंती बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई गई।

राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में गणित विषय से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने गणित पर आधारित नाटक, नृत्य और रचनात्मक प्रस्तुतियां देकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। छात्र-छात्राओं ने गणितीय आकृतियों और मॉडलों के माध्यम से रामानुजन को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर छात्रा तनिष्का अग्रवाल ने बताया कि महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को मद्रास में हुआ था। जिस गणित विषय से अधिकांश विद्यार्थी भयभीत रहते हैं, उसी विषय से रामानुजन को विशेष प्रेम था। इसी कारण उन्हें गणित का जादूगर कहा जाता है। उन्होंने गणित के क्षेत्र में अनेक असाधारण उपलब्धियां हासिल कीं।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि रामानुजन ने बिना औपचारिक शिक्षा के ही गणित के अनेक महत्वपूर्ण सिद्धांतों का प्रतिपादन किया। उन्होंने मैथमेटिकल एनालिसिस, इंफाइनाइट सीरीज, फ्रैक्शन और नंबर थ्योरी जैसे कठिन क्षेत्रों में अमूल्य योगदान दिया। वर्ष 2012 में भारत सरकार ने उनके योगदान को सम्मान देते हुए उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

वक्ताओं ने यह भी कहा कि आज के दौर में जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और कोडिंग जैसी तकनीकों का महत्व बढ़ रहा है, तब गणित की भूमिका और अधिक प्रासंगिक हो गई है। रामानुजन के सूत्र आज भी ब्लैक होल और क्वांटम मैकेनिक्स जैसे जटिल विषयों में उपयोग किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजनों ने कहा कि रामानुजन को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि विद्यार्थी गणित से डरें नहीं, बल्कि इसे मित्र बनाकर अपनी बौद्धिक क्षमताओं का विकास करें।

इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक इंजी. गौरव जिंदल, प्रधानाचार्य डॉ. मोहिनी जिंदल, उप प्रधानाचार्य एम.आर. खान सहित अजय माहेश्वरी, प्रगति जैन, हिना यादव, मनेंद्र सिंह, अंजना वर्मा, सत्येंद्र चाहर, गार्गी बघेल, सोनिया सिंह सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।