अविरल ने 'सांसद खेल महोत्सव' देवरिया के बैडमिंटन स्पर्धा में जीते दो स्वर्ण पदक

देवरिया। रविन्द्र किशोर शाही स्टेडियम देवरिया में चल रहे सांसद खेल महोत्सव बैडमिंटन स्पर्धा के अंडर -17 वर्ग में अविरल चौधरी ने सिंगल एवं डबल्स दोनों में स्वर्ण पदक जीता। देवरिया के सांसद शशांक मणि ने अविरल को स्वर्ण पदक दिया एवं आगे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने के लिए सहयोग देने को कहा। अविरल जनपद के विकास खंड गौरी बाजार के पशु चिकित्साधिकारी डॉ सतीश कुमार के पुत्र हैं। अविरल के दो स्वर्ण पदक जीतने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अरविन्द कुमार वैश्य,उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ ओमप्रकाश प्रजापति, पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी,चीफ फार्मासिस्ट राकेश भारती समेत पशुपालन विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई दिया।