चार साहिबजादों की याद में 26 दिसंबर को 7वां रक्तदान शिविर होगा आयोजित

श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर की अग्रणी समाजसेवी संस्था हैप्पीनेस फाउंडेशन की ओर से रक्तदान-जीवनदान की भावना को साकार करते हुए चार साहिबजादों की स्मृति में 7वां रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 26 दिसंबर 2025 गुरुवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा।

शिविर का आयोजन अरोड़वंश धर्मशाला श्रीकरणपुर में किया जायेगा। आयोजकों ने बताया कि यह रक्तदान शिविर चार साहिबजादों की वीरता और बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। संस्था ने क्षेत्र के युवाओं, सामाजिक संगठनों और आमजन से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करने की अपील की है।

हैप्पीनेस फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से सामाजिक सरोकारों के तहत रक्तदान शिविर आयोजित करता आ रहा है। हजारों रक्तदाताओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित कर लगभग 1800 यूनिट रक्तदान करवा चुके है। इसके साथ साथ जरूरतमंद मरीजों को पुरे देश में नि:शुलक रक्त दिलवाया भी जाता है रक्तदान को महादान बताते हुए संस्था के कोषाध्यक्ष ललित गहलोत ने कहा कि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी की सांसों का सम्बल बन सकता है। जब भी जहाँ भी मौका मिले रक्तदान अवश्य करें।