ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ, रूबी ने खिलाड़ियों को किया प्रेरित

श्रीगंगानगर जिले के विधानसभा क्षेत्र श्रीकरणपुर की ग्राम पंचायत 2W गुरूसर में शहीद भगत सिंह क्लब तत्वावधान में आयोजित 8वें ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन हुआ।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं विधायक रुपिन्द्र सिंह रूबी कुन्नर शामिल हुए।

उद्घाटन अवसर पर विधायक कुन्नर ने खिलाड़ियों से संवाद करते हुए उन्हें नशे से दूर रहने और खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक दिशा प्रदान करता है।

इस अवसर पर विधायक रुपिन्द्र सिंह रूबी कुन्नर ने एमएलए कोटे से 2W गुरूसर खेल ग्राउंड के विकास के लिये 20 लाख रुपये देने की घोषणा की। उनकी इस घोषणा से खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ गई।

शहीद भगत सिंह क्लब के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने विधायक कुन्नर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस सहयोग से क्षेत्र में खेल गतिविधियों को नई मजबूती मिलेगी और युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।