बेशकीमती जमीन पर भवन निर्माण कार्य रुकवाए जाने की मांग

ऊंचाहार,रायबरेली।कोतवाली में शिकायत कर अवैध निर्माण कार्य रुकवाए जाने कि मांग की है।शिकायत कर्ता ने दीपचंद्र जायसवाल पुत्र श्रीनिवास निवासी ग्राम/मजरे धौरहरा ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि विपक्षी सड़क किनारे को बेशकीमती भूमिधरी जमीन गाटा संख्या 184 का सहखातेदार है।शिकायत कर्ता की जमीन पर जगदेव पुत्र शिवशंकर निवासी धौरहरा अवैध मकान निर्माण कर छत डाल रहे है।जब शिकायत कर्ता ने विपक्षियों को अवैध निर्माण कार्य के लिए मना करने गया तो विपक्षी गण मार पीट पर आमादा हो गए और जान से मारने की धमकी देने लगे।शिकायत कर्ता ने बताया कि डॉयल 112 पर सूचना दी गई किंतु विपक्षी दबंग और सरहंग प्रवृति के लोग है।जिससे निर्माण कार्य चल रहा है।शिकायत कर्ता ने प्रशासन से न्याय की मांग की है।