आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिकाओं की मानदेय पर संविदा आधारित रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 जनवरी निर्धारित :सुरेंद्र कुमार

रायबरेली।जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश में प्रदान की गयी व्यवस्था के क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी रायबरेली के कार्यालय द्वारा पूर्व चयन प्रक्रिया से आच्छादित रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री के 13 पदों हेतु एवं जनपद रायबरेली के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित बाल विकास परियोजनाओं के अन्तर्गत आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 1034 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत विभागीय वेबसाइट पोर्टल पर 25 दिसम्बर 2025 तक अंतिम तिथि निर्धारित करते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।उन्होंने बताया है कि जिलाधिकारी के अनुमोदन दिनांक 24 दिसम्बर 2025 के क्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिकाओं की मानदेय पर संविदा आधारित रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सीधी भर्ती प्रकिया के तहत विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि 25 दिसम्बर 2025 से 10 दिन बढ़ाते हुये अंतिम तिथि 04 जनवरी 2026 निर्धारित की जाती है।