वार्ड नं. 1 के नागरिकों ने नगर निगम कमिश्नर का जताया आभार।

वार्ड नं. 1 के नागरिकों ने नगर निगम कमिश्नर का जताया आभार।

पाली सिटी शिव कॉलोनी, गवारिया बस्ती, अम्बे नगर एवं भाट बस्ती के नागरिकों ने मुख्य मार्ग से बबूल की झाड़ियां हटवाकर रास्ता साफ एवं चैड़ा करवाने पर नगर निगम कमिश्नर नवीन भारद्वाज का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कर्मयोगी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह मण्डली के नेतृत्व में नागरिकों ने नगर निगम पहुंचकर कमिश्नर का माला पहनाकर स्वागत किया।

कर्मयोगी संगठन के जिला प्रवक्ता प्रबल सिंह मण्डली ने जानकारी देते हुए बताया कि शिव कॉलोनी व गवारिया बस्ती को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बबूल की झाड़ियां अत्यधिक फैल चुकी थीं, जिससे सड़क संकरी हो गई थी और आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी। इस समस्या को लेकर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह मण्डली ने नगर निगम कमिश्नर को लिखित शिकायत दी थी।

शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कमिश्नर नवीन भारद्वाज ने तत्काल जेसीबी भिजवाकर सड़क से सभी झाड़ियां हटवाने के निर्देश दिए, जिससे मार्ग को साफ और चैड़ा किया गया। इससे स्थानीय नागरिकों को बड़ी राहत मिली।

खुशी जाहिर करते हुए नागरिकों ने नगर निगम पहुंचकर ?कमिश्नर साहब जिंदाबाद? के नारे लगाए और धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही नागरिकों द्वारा एक मांग-पत्र भी सौंपा गया, जिसमें बताया गया कि संबंधित मुख्य सड़क अत्यधिक टूटी हुई है, जिससे आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

इस पर कमिश्नर ने तुरंत नगर निगम के एक्सईएन को निर्देश देते हुए सड़क पर मिट्टी व झिकरा डलवाकर उसे चलने योग्य बनाने के आदेश दिए, ताकि आमजन को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।

इस अवसर पर अचलाराम लोहार, राधेश्याम भाटी, नरेश शर्मा, किशनलाल सैन, किशोरदास वैष्णव, मदन सिंह बालेचा, श्रवणदास वैष्णव, प्रेमकुमार प्रजापत, भागीरथ साहू, पप्पू लाल, ओम प्रकाश दूदवड़, सोहनलाल, अमृतलाल प्रजापत, रमेश कुमार पिपलिया, रतन दास वैष्णव, राकेश कुमार, चैथाराम, रणछोड़, सुरेश भाटी, नाहर सिंह, प्रेम सिंह रावत, धन्ना नाथ, खीमाराम, कस्तूरराम, नीरज कुमार, भीखाराम, प्रकाश नायक, रामलाल, राणाराम, प्रताप राम, मुकेश कुमार, करण, टीकम राम, हेमाराम, सोहन भाट, सुरेश राणा, राजू राणा, महेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र राणा, महेन्द्र भार्गव, गणपत लाल, नवीन कुमार, रघुनाथ दास, सुरेन्द्र कुमार, भंवर सिंह चैहान, प्रवीण गोयल, नरेन्द्र राठौड़, लच्छाराम दूदवड़ आदि दर्जनों कार्यकर्ता व वार्ड नं. 1 के नागरिक मौजूद थे।