अरावली बचाओ अभियान का आगाज शिव सेना हिन्दुस्तान ने सोपा ज्ञापन

अरावली बचाओ अभियान का आगाज शिव सेना हिन्दुस्तान ने सोपा ज्ञापन

पाली सिटी मे शिव सेना हिन्दुस्तान के बेनर तले अरावली बचाओ अभियान की शुरुआत करते हुए प्रदेश महासचिव किशन शर्मा व जिला प्रमुख राजु देवासी के नेतृत्व मे राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर महोदय को नारेबाजी कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने हेतु ज्ञापन दिया गया इस दरमियान कलेक्टर आफिस मे प्रवेश को लेकर शिव सेना हिन्दुस्तान पाली जिला प्रमुख राजु देवासी व पुलिस अधिकारी मे तिखी बहस भी हो गई शिव सेना हिन्दुस्तान उप जिला प्रमुख नरेश प्रजापत ने बताया की सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरावली पर्वतमाला के सम्बन्ध मे केन्द्र सरकार की रिपोर्ट पर सहमती जताते हुए सो मीटर से कम ऊंचाई वाली पहाड़ियों को अरावली का हिस्सा नही माननें का फेसला सुनाया गया जो जनहित मे नही है इस आदेश व फेसले के बाद अरावली मे खनन प्रारम्भ हो जायेगा जिस से अरावली मे जीवन बसर करने वाले हजारो पशु पक्षी बेघर हो जायेगे तथा राजस्थान मे रेगिस्तान का दायरा बढ़ जायेगा शिव सेना हिन्दुस्तान पाली के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उक्त फेसले को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने हेतु एक प्रार्थना पत्र आज सुबह 10 बजे जिला कलेक्टर आफिस पाली पर एकत्रित हो कर नारेबाजी कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर महोदय को सोपा उक्त ज्ञापन कार्यक्रम मे शिव सेना हिन्दुस्तान प्रदेश महासचिव किशन शर्मा,जिला प्रमुख राजु देवासी, उप जिला प्रमुख नरेश प्रजापत शिव सेना शिंदे जिला प्रमुख तख्त सिंह सोलकी मनोज भाई आदिवाल संजय कालसा,राम सा देवासी,भरत सोनी देवेन्द्र भाई रेबारी भवर आदरा विकास राठोड नरेंद्र मारू दिनेश देवडा भेरू देवासी खेरवा तारु बंजारा नया गांव प्रकाश नायक गोविन्द प्रजापत मगराज पादरली शकर देवासी सहित कई कार्यकर्ता व शहरवासी मोजुद थे।