चार साहिबज़ादों की शहादत को समर्पित रक्तदान शिविर, 100 से अधिक यूनिट रक्त संग्रह

आगरा। गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबज़ादों एवं माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित सिख यूथ वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा रविवार 21 दिसंबर 2025को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 23 नंबर कोठी, कमिश्नर ऑफ पुलिस आवास के समीप लगाया गया। यह संस्था का 11वां रक्तदान शिविर रहा, जो हर वर्ष की भांति दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाता है।

रक्तदान शिविर में सिख संगत के साथ-साथ अन्य धर्मों के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान कर चार साहिबज़ादों एवं माता गुजरी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर का आयोजन मानव सेवा ब्लड कैंप के सहयोग से किया गया। रक्तदाताओं को ब्लड कैंप की ओर से कार्ड भी वितरित किए गए, जिससे वे भविष्य में आपातकालीन स्थिति में रक्त प्राप्त कर सकें।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाबा प्रीतम सिंह जी ने उपस्थित होकर अपना आशीर्वाद दिया और सिख यूथ वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सेवा कार्यों की सराहना की। शिविर में 100 से अधिक रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संगठन के अध्यक्ष परमजीत सिंह मक्कड़ द्वारा किया गया। जनरल सेक्रेटरी अरविंद पाल सिंह चावला ने कार्यक्रम का संचालन किया। मीडिया प्रभारी अमनप्रीत सिंह सोबती ने व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाली। रजिस्ट्रेशन काउंटर की व्यवस्था गुरप्रीत सिंह, परविंदर सिंह एवं त्रिलोचन सिंह ने संभाली।

कार्यक्रम को सफल बनाने एवं लंगर सेवा में तजिंदर सिंह, गुरप्रीत अरोड़ा, परमीत छाबड़ा सहित रचित सिंह डेंग, राना रणजीत सिंह, तेजपाल सिंह, हरप्रीत नंदा, बलविंदर सिंह सूरी, हरमीत सिंह, जसमीत सिंह, डॉ. तजिंदर सिंह, अमनप्रीत वाधवा, हर्षदीप सिंह, सहज सिंह, सिमर सिंह एवं एच.के. सेतिया सहित अनेक सेवाभावी लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।