खेरागढ़ में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस का अभियान, नो एंट्री व नो पार्किंग बोर्ड लगाए

खेरागढ़। रविवार को यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से खेरागढ़ पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत कस्बे के प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में नो एंट्री, नो पार्किंग तथा यातायात संबंधी चेतावनी बोर्ड लगवाए गए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इन बोर्डों के माध्यम से वाहन चालकों को स्पष्ट दिशा-निर्देश मिलेंगे, जिससे अनावश्यक जाम की समस्या कम होगी और दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा। खेरागढ़ पुलिस ने विशेष रूप से बाजार क्षेत्र और संकरे मार्गों पर यह व्यवस्था लागू की है, जहां अक्सर यातायात बाधित रहता है।

थाना प्रभारी मदन सिंह ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे निर्धारित स्थानों पर ही वाहन पार्क करें, नो एंट्री क्षेत्रों में प्रवेश न करें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर पुलिस का सहयोग करें।