हरदोई में शटर काटकर चोरी करने वाले गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, मुठभेड़ के बाद पांच आरोपी गिरफ्तार, दो आरोपियों के पैर में लगी गोली

हरदोई। जनपद में शटर काटकर दुकानों में चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की है। 20/21 दिसंबर की रात थाना लोनार क्षेत्र में सक्रिय एक संगठित गिरोह के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित घेराबंदी की। इस दौरान लोनार पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक प्रेम सागर के नेतृत्व में बरवन पुलिया पर चेकिंग करते हुए लखीमपुर खीरी के बिजेंद्र और शाहजहांपुर के नेत्रपाल को रात करीब डेढ़ बजे गिरफ्तार कर लिया, जबकि गिरोह के तीन अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए।
फरार आरोपियों की सूचना नाकाबंदी स्कीम के तहत सवायजपुर पुलिस को दी गई। करीब तीन बजे मत्तीपुर पुलिया के पास थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान तीनों संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। खुद को घिरा देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें शाहजहांपुर के देवी और लखीमपुर खीरी के भूपराम के बाएं पैर में गोली लगी, जबकि शाहजहांपुर के हरिराम को पुलिस ने दौड़कर दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹56 हज़ार नकदी, तीन तमंचे 315 बोर, तीन जिंदा व एक खोखा कारतूस और शटर काटने के उपकरण एक बोल्ट कटर, पिलाश, पेंचकश व बेलचा बरामद किए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह दिन में दुकानों की रेकी करता था और रात में शटर व ताले काटकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपियों के खिलाफ हरदोई समेत अन्य जनपदों में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए सवायजपुर सीएचसी भेजा गया है। मामले में अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है।
पुलिस की इस समन्वित कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि जिले में सक्रिय पेशेवर चोर गिरोहों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जा रहा है। दो थानों की संयुक्त रणनीति से अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के बेहतर समन्वय और सतर्कता को दर्शाती है, जिससे क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।