महाराजा बिजली पासी की जयंती पर हरदोई में बहुजन संकल्प महारैली, संविधान और आरक्षण पर हमलों के खिलाफ होगा जनआक्रोश, कार्यक्रम में सांसद चंद्रशेखर होंगे शामिल

हरदोई। वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी की जयंती के अवसर पर 29 दिसंबर 2025 को जनपद हरदोई में एक ऐतिहासिक बहुजन संकल्प जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। यह महारैली नॉर्मल स्कूल बारात घर मैदान, बिलग्राम चुंगी के पास आयोजित होगी। कार्यक्रम का आयोजन भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
आयोजकों के अनुसार यह जनसभा केवल जयंती समारोह नहीं, बल्कि संविधान, आरक्षण और सामाजिक न्याय पर हो रहे कथित हमलों के खिलाफ निर्णायक जनआवाज बनेगी। जनसभा को भीम आर्मी के संस्थापक, नगीना सांसद एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद तथा भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह मुख्य रूप से संबोधित करेंगे।
प्रेस वार्ता में आयोजकों ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार और सत्ताधारी दल संविधान की आत्मा को कमजोर करने, आरक्षण समाप्त करने और दलित, पिछड़े, आदिवासी व अल्पसंख्यक समाज के अधिकारों को सीमित करने का प्रयास कर रहे हैं। बेरोजगारी, महंगाई और निजीकरण से गरीब एवं वंचित वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है।
आयोजकों ने कहा कि महाराजा बिजली पासी का संघर्ष अन्याय, शोषण और सत्ता के अत्याचार के विरुद्ध था और उनकी जयंती पर होने वाली यह जनसभा उसी संघर्ष परंपरा का विस्तार है। यह जनसभा युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों और वंचित समाज को संगठित कर संवैधानिक लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लेगी।
जिला संयोजक करन वर्मा पासी ने बताया कि कार्यक्रम में लाखों लोगों के जुटने की संभावना है। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी हरदोई की सभी आठ विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश व जिला स्तर के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।