हरदोई में चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा, पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान और 14,400 रूपये नगदी की बरामद

हरदोई। जनपद में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना टड़ियावां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को चोरी किए गए सामान और नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, 24 दिसंबर 2025 को कस्बा गोपामऊ निवासी सलीम खां पुत्र सद्दीक अहमद ने थाना टड़ियावां में तहरीर देकर बताया था कि पिहानी रोड स्थित उनकी फैक्ट्री से अज्ञात चोरों द्वारा कीमती सामान चोरी कर लिया गया है। इस मामले में थाना टड़ियावां पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें विवेचना के दौरान धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
इसके अलावा, 29 अगस्त 2025 को ग्राम बर्रा सराय निवासी शांति देवी पत्नी राममूर्ति तथा 28 जून 2025 को लालपुर भैंसरी निवासी राम देवी पत्नी रूपेश ने भी अपने-अपने घरों से आभूषण व नगदी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इन दोनों मामलों में भी विवेचना के दौरान धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई थी।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर सीओ हरियावां के निर्देशन व थानाध्यक्ष टड़ियावां के नेतृत्व में गठित टीम ने उपनिरीक्षक व्यास यादव के नेतृत्व में 25 दिसंबर 2025 को कार्रवाई करते हुए प्रकाश में आए आरोपियों बीरेंद्र उर्फ आशीष निवासी निजामपुर पिहानी, आकाश पुत्र श्रीराम तथा अनूप पुत्र श्रीराम निवासी कस्बा गोपामऊ को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान और 14,400 रुपये नगद बरामद किए गए हैं।
सीओ हरियावां अजीत चौहान ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुटी है और चोरी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।