हरदोई में कपड़ा व्यापारी को पुलिसकर्मियों ने जबरन कार में बैठाया, थाने ले जाकर सट्टेबाजी में फंसाने की दी धमकी, वसूले 20 हज़ार, एसपी से शिकायत

हरदोई। पाली थाना क्षेत्र में एक कपड़ा व्यापारी द्वारा पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए जाने से हड़कंप मच गया है। दिव्यांग कपड़ा व्यापारी मुस्लिम खां ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने सट्टेबाजी में फंसाने और जेल भेजने की धमकी देकर उनसे अवैध वसूली की।
पीड़ित के अनुसार, 23 दिसंबर को वह पाली कस्बे के बरगद चौराहे पर स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पीने गया था। इसी दौरान सफेद रंग की एक पुलिस गाड़ी, जिस पर ?थाना पाली? लिखा था, मौके पर पहुंची। आरोप है कि वाहन में सवार पुलिसकर्मियों ने बिना किसी कारण मुस्लिम खां और उसके साथ मौजूद दोस्तों को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले गए।
मुस्लिम खां का कहना है कि थाने में उन्हें एक निजी कमरे में ले जाकर पुलिसकर्मियों ने सट्टेबाज होने का आरोप लगाया और धमकाते हुए जेल भेजने की बात कही। पीड़ित का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने डर का माहौल बनाकर उनसे 20 हजार रुपये की मांग की। रुपये दिए जाने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया।
पीड़ित ने बताया कि वह कपड़े का व्यापार करता है और दिव्यांग होने के बावजूद मेहनत कर अपना जीवन यापन कर रहा है। उसने स्वयं को पूरी तरह निर्दोष बताते हुए कहा कि उसका सट्टेबाजी से कोई लेना-देना नहीं है। इस घटना से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है।
मामले को लेकर मुस्लिम खां ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुए निष्पक्ष जांच कराने और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। घटना के बाद से पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।