हरदोई में युवक की हत्या का खुलासा, नामजद आरोपी गिरफ्तार, मफलर से गला दबाकर की थी हत्या

हरदोई। कछौना थाना क्षेत्र में युवक रियाज की हत्या के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर घटना का सफल अनावरण करते हुए नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मफलर भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार 26 दिसंबर 2025 को वादी शकील पुत्र यासीन निवासी ग्राम कामीपुर, थाना कछौना ने थाने पर तहरीर दी थी कि 24 दिसंबर की रात गांव का ही युवक तोसू उर्फ आयुष पुत्र अजीत सिंह उर्फ मटरू उनके पुत्र रियाज को किसी काम के बहाने घर से अपने साथ ले गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा पूछताछ करने पर भी कोई संतोषजनक जानकारी नहीं मिल सकी। 25 दिसंबर की शाम रियाज का शव गांव के बाहर ईदगाह के पास महुआ के पेड़ के निकट मिलने से हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वादी की तहरीर के आधार पर थाना कछौना पर नामजद आरोपी तोसू उर्फ आयुष के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रियाज उसकी मोटरसाइकिल लेकर चला गया था, जिससे वह नाराज था। इसी रंजिश में उसने रियाज को घर से बुलाकर ईदगाह के पास मफलर से गला दबाया और ईंटों से सिर पर वार कर हत्या कर दी।
प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।