अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर क्षेत्र में धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर सर्व समाज में भारी आक्रोश 

खबर भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर बसे श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर से है यहां बीती रात धर्म परिवर्तन का बड़ा मामला सामने आया था इस मामले को लेकर सर्व समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा आज उपखंड कार्यालय व पुलिस थाने के समक्ष नारे बाजी करते हुये जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान सिख जत्थे बंदियों सहित सर्व समाज नें उपखण्ड अधिकारी श्योराम को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यह मामला गुरुवार रात विदेशी नागरिकों सहित ईसाई मशीनरी से जुड़े स्थानीय कुछ लोगों को विश्व हिन्दू परिषद के प्रयासों से पकड़े जाने के बाद सामने आया है। सर्व समाज ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि श्रीकरणपुर क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से कुछ लोग निजी स्वार्थों के लिए भोले-भाले और गरीब तबके के लोगों को धन का लालच देकर अथवा जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

ज्ञापन में यह भी बताया गया कि श्रीकरणपुर एक संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्र है इस सवेदनशील क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों में संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई आवश्यक है। सर्व समाज के लोगों नें कहा कि दिसंबर माह सिख पंथ के गुरुओं के शहीदी दिहाड़ों तथा 25 दिसंबर को हिंदू समाज में तुलसी दिवस के रूप में मनाया जाता है। और इसी माह ईसाई मशीनरी द्वारा क्षेत्र में धर्म परिवर्तन जैसा घिनोना कार्य किया जा रहा है जिसे सर्व समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

दूसरी तरफ पुलिस नें सर्व समाज के लोगों को आश्वस्त किया है कि बीती रात पकड़े गये लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता के साथ जांच कर ठोस कार्रवाई की जायेगी।