जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, धारण, विक्रय व परिवहन के विरुद्ध की गई कार्रवाई

राजगढ़-कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी श्री रितेश लाल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, धारण, विक्रय व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को खिलचीपुर वृत्त प्रभारी श्री अंकित चौहान द्वारा सामुहिक क्षेत्र में गश्त के दौरान वृत्त खिलचीपुर क्षेत्र के सोमवारिया, बरूखेडी, ग्राम अगरिया, देवलिया खेड़ी, बाडगाव, गोपालपुरा, शिवगढ़, सेमली पीपलयाकुलमी, गादिया, माचलपुर आदि संदिग्ध 11 स्थल पर दबिश देकर 85 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 1.8 बल्क लीटर राजस्थानी देशी मदिरा जप्त हुई। बरामद कुल मदिरा का अनुमानित मूल्य 17600 रूपये है। जिसे कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के 07 आपराधिक प्रकरण कायम किये। उक्त कार्यवाही में ब्यावरा वृत्त प्रभारी श्री दीपक राजपूत एवं आबकारी मुख्य आरक्षक श्री मोहन सिंह यादव मौके पर उपस्थित रहकर सक्रिय एवं सराहनीय योगदान दिया।