संडावता में हिंदू सम्मेलन की तैयारियों का भव्य शुभारंभ -कलश यात्रा व भूमि पूजन सम्पन्न

संडावता। 2 जनवरी को आयोजित होने वाले भव्य हिंदू सम्मेलन को लेकर संडावता नगर में रविवार को कलश यात्रा एवं भूमि पूजन कार्यक्रम श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कलश यात्रा का शुभारंभ बाजार चौक से हुआ, जो खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कृषि उपज मंडी परिसर पहुंची। यहां सम्मेलन स्थल पर विधिवत भूमि पूजन कर धर्म ध्वजा स्थापित की गई इस दौरान उदासीन आश्रम के महंत डॉ. महेशानंद महाराज सहित नगर एवं आसपास के गाँवो के गणमान्य जन मौजूद रहे।कलश यात्रा में नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 251 से अधिक मातृशक्ति ने सिर पर कलश धारण कर यात्रा में सहभागिता की। डीजे, बैंड-बाजों की धुनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए और जयकारों से नगर गुंजायमान हो उठा।आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 2 जनवरी को होने वाला हिंदू सम्मेलन ऐतिहासिक एवं भव्य होगा। कलश यात्रा, भूमि पूजन एवं धर्म ध्वजा की स्थापना के साथ सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत हो गई है।