संडावता में 2 जनवरी को होने वाले हिंदू सम्मेलन की तैयारियां तेज, 13 गांवों से जुटेंगे 10 हजार से अधिक लोग

संडावता।

नगर में आगामी 2 जनवरी को आयोजित होने वाले भव्य हिंदू सम्मेलन को लेकर तैयारियां व्यापक स्तर पर शुरू हो गई हैं। सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति, संग्रह समिति सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अलग?अलग समितियों का गठन किया जा चुका है। कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए नियमित बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।हिंदू समाज के समाज प्रमुख एवं वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन तथा युवाओं के उत्साह के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं। आयोजन समिति के अनुसार सम्मेलन में आसपास के 13 गांवों से 10 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है, जिसको देखते हुए तैयारियां भी व्यापक स्तर पर की जा रही हैं।सम्मेलन में बड़ी संख्या में साधु?संत एवं प्रसिद्ध कथा प्रवक्ताओं की उपस्थिति रहेगी। आयोजन के तहत पूरे नगर में भगवा पताकाएं लगाई जा रही हैं। साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, शोभायात्रा सहित अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।हिंदू सम्मेलन को लेकर नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनमानस में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।