पार्वती नदी पर पुल की मांग को लेकर दनकसा के ग्रामीण धरने पर

खेरागढ़ (आगरा)। पार्वती नदी पर स्थायी पुल निर्माण की मांग को लेकर खेरागढ़ क्षेत्र के गांव दनकसा के ग्रामीण बृहस्पतिवार को नदी किनारे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि वे बीते कई वर्षों से प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि पुल न होने के कारण खेरागढ़ तहसील, ब्लॉक कार्यालय और अस्पताल तक पहुंचने के लिए उन्हें करीब 20 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। इससे रोजमर्रा के कामकाज के साथ-साथ आपात स्थिति में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

धरनारत ग्रामीणों मनीष सिकरवार, बबलू सिकरवार, पप्पू सिंह, कम्पोटर सिंह, सौरभ उपाध्याय, एतन सिंह, निरंजन सिंह, राधेश्याम और गिर्राज सिंह ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे सामूहिक भूख हड़ताल शुरू करने को मजबूर होंगे।

ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से पार्वती नदी पर शीघ्र स्थायी पुल निर्माण कराए जाने की मांग की है, ताकि क्षेत्र के हजारों लोगों को प्रतिदिन होने वाली परेशानियों से राहत मिल सके।