अप्रेन्टिसशिप एमबेडेड डिग्री प्रोग्राम में नांमाकित विद्यार्थियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

पाली सिटी राजकीय बांगड महाविद्यालय तथा शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के बीच बुधवार को आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के तत्वावधान में शिक्षा संकुल जयपुर में एम.ओ.यू. हस्ताक्षर किया गया जिसके अन्तर्गत महाविद्यालय में शिक्षा नवाचार के तहत संचालित अप्रेन्टिसशिप एमबेडेड डिग्री प्रोग्राम में नांमाकित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. ओम प्रकाश बैरवा आयुक्त कॉलेज शिक्षा मानस खवास सहायक निदेशक शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड किस्प प्रोग्राम से खेमराज एवं आस्था ठाकुर तथा बांगड महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. महेन्द्रसिंह राजपुरोहित की गरिमामयी उपस्थिति में कम्पनीयों के प्रतिनिधियों के मध्य एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए गए। उपस्थित अधिकारियों ने अप्रेन्टिसशिप एमबेडेड डिग्री प्रोग्राम के तहत सम्पूर्ण राजस्थान में सर्वाधिक 56 विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु महाविद्यालय की सराहना की आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर की और से अप्रेन्टिसशिप एमबेडेड डिग्री प्रोग्राम के तहत प्रदेश के 12 महाविद्यालयों का चयन किया गया, जिसमें पाली के बांगड महाविद्यालय को बैकिंग फाइनेंस सर्विस व इश्योरेंस कोर्स आवंटित किया गया महाविद्यालय में इस कोर्स के समन्वयक डॉ. अपूर्व माथुर ने बताया कि कोर्स में नामांकित विद्यार्थियों को पाचवें तथा छठे सेमेस्टर में बैकिंग व इश्योरेंस इण्डस्ट्री से अनुबंधित संस्था से प्रशिक्षण करवाया जाएगा, साथ ही प्रशिक्षण अवधि के दौरान न्यूनतम 12500/- रूपए का प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। प्रोग्राम के सह समन्वयक डॉ. विनीता अरोडा ने बताया कि यह कोर्स रोजगारोन्मुखी है जिसके अन्तर्गत विद्यार्थी डिग्री के साथ-साथ जॉब मार्केट में ट्रेनिंग के माध्यम से स्वयं को तैयार कर सकता है। महाविद्यालय की इस उपलब्धि हेतु सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त की है।