केंद्रीय राज्यमंत्री के निर्देश पर बीसलपुर सहकारी चीनी मिल के दो अधिकारी सस्पेंड।

किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने कहा कि बीसलपुर सहकारी चीनी मिल की मरम्मत क़ो शासन द्वारा दिए गए करोड़ों रुपए का दुरुपयोग करने से सहकारी चीनी मिल बीसलपुर की सही से मरम्मत न करने के कारण चीनी मिल बार-बार चालू सत्र में बंद हो रही है जिससे गन्ना किसान भाइयों को कई कई दिन गन्ना तौल न होने से कड़ाके की ठंड में परेशानी हो रही किसान भाइयों ने इसकी शिकायत लगातार उनके माध्यम से अपने जनप्रिय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद से की जिसे चीनी मिल एवं गन्ना किसान भाइयों के हितों को ध्यान में रखते हुए श्री जितिन प्रसाद ने प्रमुख सचिव गन्ना एवं चीनी मिलें उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी पीलीभीत को जांच कर कार्रवाई करने एवं समस्या का समाधान करने के लिए निर्देश दिए जिसके उपरांत सहकारी चीनी मिल बीसलपुर के चीफ केमिस्ट एवं चीफ इंजीनियर को सस्पेंड किया गया एवं चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक एवं सीसीओ के विरुद्ध भी अभी जांच जारी है चीनी मिल एवं गन्ना किसान के हितों में किए गए कार्य को गन्ना किसान भाइयों की ओर से हम जनप्रिय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी का निष्पक्ष और न्यायकारी कार्य प्रणाली के लिए आभार व्यक्त करते हैं एवं हम जिलाधिकारी पीलीभीत का आभार व्यक्त करते हैं जो जनहित की समस्या पर अविलंब संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करते हैं सपा बसपा की सरकारों में किसान कई कई दिन धरना देते थे और उनकी समस्या का समाधान नहीं होता था अब समस्या सामने आती है तो उसका समाधान भी अविलंब कराया जाता है यही है बदलता पीलीभीत जिसे विकसित करने के लिए संकल्पित हैं हम सबके जन प्रिय सांसद परम आदरणीय श्री जितिन प्रसाद जी का बहुत बहुत धन्यवाद।